ःः मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा प्लास्टिक व कांच की बोतलों के संग्रहण हेतु चलाया गया एक दिवसीय जन जागरूकता अभियान
र
:ः
सागर/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के परिपेक्ष में आयोजित किए जा रहे, मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत नागरिकों में जागरूकता हेतु विभिन्न एक दिवसीय अभियान संचालित किए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में 13 जून 2023 को वर्तमान में पड रही गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों द्वारा पानी व कोल्ड ड्रिंक्स की प्लास्टिक व कांच की बोतलों का उपयोग अत्यधिक किया जाता है , और खाली बोतलों को सड़क व नाली में फेक दिया जाता है हालांकि कुछ सालों से डोर टू डोर कचरा संग्रह व्यवस्था हो जाने से काफी हद तक इस पर काबू पाया जा सका है ,परंतु इसको शत-प्रतिशत रोकने और प्लास्टिक की खाली बोतल का पुनः उपयोग करने के प्रति नागरिकों में जागरूकता हेतु एक दिवसीय बॉटल संग्रहण अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त जोन प्रभारियों द्वारा अपने-अपने जोन के अंतर्गत आने वाले वार्ड में सामूहिक रूप से प्लास्टिक कांच/ बॉटल का संग्रहण किया गया और नागरिकों को प्लास्टिक की खाली बोतल के पुनः उपयोग करने या उन बोतल को कचरा गाड़ी में लगे नीले कलर के बॉक्स में ही डालने के प्रति जागरूक किया गया । इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत नागरिकों को बताया गया कि प्लास्टिक/ कांच की बोतलो को सड़क पर फेंकने या नाली मे फेंकने से उनका जल प्रवाह अवरुद्ध अवरोध होता है, इसलिए खाली बांटलो को कचरा लेने वाली गाड़ी में बने नीले रंग के बॉक्स में डालें ताकि उसको रिसाइकिल किया जा सके ,इसी प्रकार घर में भी प्लास्टिक की बोतलों को काटकर उनमें मिट्टी डालकर पौधे लगा सकते हैं जो घर की शोभा बढ़ाएंगे, नगर निगम द्वारा प्लास्टिक बोतल से कई स्थानों पर 3 आर गार्डन बनाए गए हैं जिनमें प्लास्टिक की बोतलों में पौधे लगाकर उनका पुनः उपयोग किया गया है , इसी प्रकार हम घरों में भी प्लास्टिक बोतल में पौधे लगाकर उसको पुनः उपयोग में ले सकते।