सागर/देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से शासन के आदेशानुसार तथा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार मेरी माटी -मेरा देश अभियान के तहत नगर के समस्त वार्डो में क्रमानुसार निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा 11 वें दिन सूबेदार वार्ड पहुंची जहां पार्षद रूबी पटैल ने श्रद्धा के साथ महिलाओं और नागरिकों के साथ यात्रा की अगवानी कर हाथ में अमृत कलश लेकर मिट्टी और चावल का एकत्रीकरण कराया और नागरिकों को पंचप्रण की शपथ दिलाई उसके पश्चात अमृत कलश यात्रा केशवगंज वार्ड पहुंची जहां पार्षद श्रीमती नीलोफर अंजुम ने वार्ड की महिलाओं के साथ सिर पर कलश रखकर यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धा पूर्वक मिट्टी और चावल कलश में एकत्रित किये, उसके पश्चात यात्रा पतंनगर वार्ड पहुंची जहां पार्षद नीरज कोरी ने महिलाओं और नागरिकों के साथ पंचप्रण की शपथ ली और मिट्टी चावल का एकत्रीकरण कराया । इसके पश्चात कलश यात्रा के काकागंज वार्ड पहुंचने पर पार्षद श्री भरत अहिरवार ने यात्रा का स्वागत किया और घरों से चावल और मिट्टी का एक एकत्रीकरण कराया ।
इस अवसर पर यात्रा के नोडल अधिकारी विजय दुबे, वार्ड के उपयंत्री , श्वेतांक कुशवाहा के साथ वार्ड के नागरिक और कर संग्राहक उपस्थित थे ।