सागर

आंगनबाडी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधन ज्ञापन कमिश्नर को सौपा

सागर/ अपनी बहुप्रतीक्षारत मांगों को लेकर आए दिन ज्ञापन सौपकर एवं निरंतरता में हड़ताल चलाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित करा रही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने आज पुनः कमिश्नर कार्यालय अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर की गई घोषणाओं को याद दिलाया। आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका संघ की अध्यक्ष श्रीमति लीला शर्मा ने कहा कि सागर के तीन मढ़िया पर 47 दिन निरंतर चली बेमुददत हडताल में दो आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल स्थल पर ही मौत हो गई फिर भी प्रदेश सरकार का ध्यान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगों पर नहीं है। अब यथा शीघ्र आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका संघ आर पार की लडाई की मूड में आ गया है। श्रीमति शर्मा ने आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, शासकीय कर्मचारियों की भाति वेतन दिए जाने, सभी विभागों में संविलियन करने, रिटायरमेंट उपरांत पेंशन का लाभ दिए जाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने, रिटायरमेंट की आयु सीमा 65 वर्ष करने, मिनी कार्यकर्ता को आंगनबाडी कार्यकर्ता के बराबर का दर्जा देने उन्हें सहायिका उपलब्ध कराने। वर्ष जनवरी 2019 से रूका हुआ अभी तक का 1500/- एरियर्स का भुगतान करने की मांग की। शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनते ही घोषणा की थी कि आंगनबाडी कार्यकर्ता को रिटायरमेंट उपरांत 1 लाख रूपया, सहायिका को 75 हजार रूपया दिया जाएगा जिस पर आज दिनांक तक अमल नहीं हुआ। अपितु काम का भार प्रतिमाह बढाया जा रहा है। वहीं मोबाइल द्वारा लोकेशन (संपर्क) ऐप को बंद करने का अपना बायदा भी मुख्यमंत्री जी भूल गए है। यदि विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री जी ने इनको शासकीय कर्मचारी का दर्जा एवं मानदेय नहीं बढाया तो आगामी चुनाव में शिवराज सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा।
ज्ञापन सौपने वालों में लीला शर्मा, राजश्री दुबे, नीलिमा जैन, निधि चौरसिया, राखी नामदेव, सुषमा विश्वकर्मा, गीता नामदेव, नेहा कुशवाहा, शिल्पा कोरी, मनीषा पटैल, ज्योति साहू, नीलू यादव, मीना रायकवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button