आईटीआई में उद्यमिता एवं स्वरोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सागर। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन केंद्र सागर द्वारा संभागीय आईटीआई सागर में दिनांक 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार, समय 12 से 1 बजे उद्यमिता एवं स्वरोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि अमोल पटेल निताई ग्रुप, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांतीय टोली सदस्य कपिल मलैया एवं युवा व्यवसायी विक्रम पटवा, युवा महिला उद्यमी श्रीमति पूजा तिवारी (जावा एजेंसी) शामिल हुए। अमोल पटेल द्वारा उद्यमी बनने एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्वयं के स्टार्टअप का उदाहरण देते हुए उन्हें इस क्षेत्र में मौजूदा अवसरों के लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। कपिल मलैया द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन केंद्र विचार समिति कार्यालय तिलकगंज में स्थित है। यहां पर आकर स्वरोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में सहायक संचालक प्रमेन्द्र शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में रविन्द्र ठाकुर, अदिति मिश्रा एवं समस्त आईटीआई के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।