सागर /आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत निगम अधिकारी कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने ,भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की पंचप्रण शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित किया जा रहे मेरी माटी -मेरा देश अभियान के अंतर्गत विभिन्न तारीखों में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, साथ ही अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जाना है।
इसी तारतम्य में नगर निगम सागर द्वारा 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे से अटल पार्क में शिलाफलकम ( स्मारक पट्टीका) , अमृत वाटिका की स्थापना, पंच- प्रण शपथ स्मारक स्थल पर हाथ में मिट्टी लेकर शपथ , वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें नगर के हर वार्ड की मिट्टी को अमृत कलश के रूप में लाकर मुख्य कार्यक्रम में एकत्रित किया जाएगा।