सागर/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा मां महलवार देवी मंदिर परिसर में आडिटोरियम निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति देने पर सागर के चौरसिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री सिंह के सागर कार्यालय पहुंच कर उनका अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी व वार्ड पार्षद श्रीमती आयुषी चौरसिया के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य बसंत चौरसिया बाबा, रमेश चौरसिया, बबलू चौरसिया, अमन चौरसिया, देवेन्द्र चौरसिया, हरगोविंद चौरसिया, रमेश चौरसिया, फूलचंद चौरसिया, जीपी चौरसिया, ठाकुरदास चौरसिया, सहित समाज के युवा वर्ग से सैकड़ों लोग शामिल थे।