सागर

आने वाले समय में खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा विकास यात्रा में बोले मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह

खुरई के पांच ग्रामों में विकास यात्रा का आयोजन, मुकारमपुर में आमसभा

सागर /विकास यात्रा खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्यासी, गनपत, सिलोधा, मुकारमपुर एवं कठैली पहुंची। मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने मुकारमपुर में आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विगत दिनों 550 करोड़ की नलजल योजना का भूमिपूजन किया है। इस योजना में पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों का निर्माण होगा। कार्य पूर्ण होने पर आपके घर तक टोंटी से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पेयजल के लिए घण्टों हेण्डपंप पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था।
मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने कहा कि खुरई कृषि प्रधान क्षेत्र है, ज्यादातर लोगों का जीवन कृषि व्यवसाय पर निर्भर है। किसानों के लिए पानी मिले इसके लिए बीना नदी परियोजना में किसानों के लिए अलग से पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है। किसानों को भरपूर पानी मिलेगा, उसकी फसल अच्छी होगी, किसान सम्पन्न होगा तो क्षेत्र में भी समृद्धि आएगी। अभी खुरई का शरबती गेंहू पूरे देश में प्रसिद्ध है, आने वाले समय में जब इन परियोजनाओं का काम पूर्ण हो जाएगा तो खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा।
उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ कराया था। बाद में कृषि महाविद्यालय खुरई से छिंदवाड़ा ले जाया गया था, मंत्री श्री सिंह ने फिर से कृषि महाविद्यालय को खुरई लाए, जो अब संचालित हो रहा है और बहुत जल्द बहुत बड़े आकार में आपको दिखेगा। मंत्री श्री सिंह को खुरई विधानसभा क्षेत्र की उन्नति की बहुत चिंता रहती है।
श्री लखन सिंह ने कहा कि कृषि महाविद्यालय से कृषि वैज्ञानिक आकर यह बताएंगे की आपको उन्नत खेती कैसे करना है। कृषि वैज्ञानिक आपके खेत की मिट्टी का परीक्षण करेंगे, जिससे यह तय हो पाएगा कि आपके खेत में किस बीज की बोवनी करना है, जिससे अच्छी आवक हो और खेती के अच्छे परिणाम आएं।
श्री लखन सिंह ने बताया कि ग्राम गनपत में आवास योजनांतर्गत 73 हितग्राहियों को, आयुष्मान भारत योजनांतर्गत 302, वृद्धावस्था/विधवा पेंशन के 55, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के 125 पट्टे, किसान सम्मान निधि के 112, ग्राम प्यासी में 51 आवास, 302 आयुष्मान भारत, 46 को वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, ग्राम मुकारमपुर में 321 आवास, 667 आयुष्मान भारत, 126 वृद्धावस्था/विधवा, 235 भू-स्वामित्व योजना के पट्टे, 299 किसान सम्मान निधि, ग्राम सिलोधा में 138 आवास, 861 आयुष्मान योजना, 125 वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, 353 स्वामित्व योजना पट्टे, 278 किसान सम्मान निधि सहित कठैली में भी शासन की योजनाओं में अनेक मदों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button