आमजन के सुझाव लेकर आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किए जा रहे विकास कार्य
अत्याधुनिक पद्माकर सभागार मोतीनगर से सातवें दिन की विकास यात्रा प्रारम्भ हुई
सागर/ विकास यात्रा मोतीनगर स्थित अत्याधुनिक पद्माकर सभागार से प्रारम्भ हुई। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं अनवरत जारी विकास से अवगत कराने के उद्देश्य से निकाली जा रही विकास यात्रा के क्रम में सागर शहर की विकास यात्रा के सातवें दिन चार वार्डों चंद्रशेखर वार्ड, बल्लभ नगर वार्ड, मोतीनगर वार्ड एवं भगत सिंह वार्ड की यात्रा ऑडिटोरियम से प्रारम्भ हुई। विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला, वार्ड पार्षदों, अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यात्रा का शुभारम्भ किया। इस दौरान चंद्र शेखर वार्ड में स्मार्ट आँगनवाड़ी का लोकार्पण किया गया। बालिकाओं द्वारा सुंदर बधाई लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया अतिथियों द्वारा सील्ड से बालिकाओं का सम्मान किया गया।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि विकास यात्रा में हम सभी ने चंद्रशेखर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, बल्लभ नगर वार्ड और मोतीनगर वार्ड का संपर्क कर नागरिकों से पूछा की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला या नहीं। जो पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित हैं या किन्ही कारणों से लाभ नहीं मिला तो ऐसे पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने का कार्य इस विकास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। सागर जो सही मायने में 2022 के बाद विकसित दिख रहा है क्योंकि स्मार्ट सिटी के विकास कार्य धरातल पर आज दिखने लगे हैं। स्मार्ट सिटी के माध्यम से 1 हजार करोड़ रूपये से सागर का इतिहास लिखने का कार्य किया जा रहा हैं। सागर स्मार्ट सिटी की परामर्शी समिति के सदस्य हैं और हमने आप आम नागरिकों से सुझाव लेकर शहर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकास योजनाएं बनाई और उन पर कार्य किया जा रहा है। इनमें सबसे प्रमुख जन भावनाओं से जुड़ा सागर तालाब पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता से लेते हुए योजना बना कर पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। आज तालाब का पानी आँचमन करने लायक शुद्ध हो चुका है क्योंकि इस पुनर्विकास कार्य के दौरान झील में मिलने वाले 41 से अधिक बड़े-छोटे नाले टैप कर अलग किए गए हैं। अब इन गंदे नालो का सीबरेज झील में नहीं मिलता। और झील में शुद्ध वर्षा जल भरा गया था। एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए उस पानी को खाली किया गया है। आगामी मानसून से पहले एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण पूरा होगा और हम सब मिनटों में चकराघाट से दीनदयाल चौराहा बस स्टेण्ड पहुंच सकेंगे। आगामी मानसून में ही तालाब को भी पूरा भरा जायेगा जिसके सौंदर्यीकरण के बाद एक राष्ट्रीय स्तर का सुंदर तालाब हम सब को मिलेगा और मुख्यमंत्री के प्रयासों से स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हमारे सागर का गौरव और भी बढ़ेगा। स्मार्ट सिटी के अलावा अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं जैसे बृद्धा पेंशन, विकलांग दिव्यांगजन हेतु योजनाए, लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, जनधन खाता, राशन पर्ची आदि का लाभ भी प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा की वर्तमान शासन के साथ वर्ष 2003 के बाद से सागर के विकास की तस्वीर आज बदल चुकी है। सागर में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। मुख्यमंत्री एवं हमारे नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रयासों से सागर के स्मार्ट सिटी मिशन में जुड़ने के बाद से हजारों करोड़ के कार्य हो रहे हैं। चमचमाती सड़के, एलीवेटेड कॉरिडोर, स्मार्ट पार्क, पार्क एवं प्ले एरिया, राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम, विद्युत शवदाह गृह आदि परियोजनाओं से सागर का विकसित स्वरूप दिखने लगा है। सागर के समग्र विकास के लिए विकास यात्रा में पैदल चल कर हम सब आपके घर आए है तेजी से हो रहे सागर के विकास के साथ प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ना हमारा उद्देश्य है। प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ हो सागर समृद्ध हो इस उद्देश्य के साथ 6 संजीवनी क्लिनिक का निर्माण किया जा रहा है संजीवनी क्लिनिक में एक डॉक्टर, नर्स, कम्पाऊडर, पेथोलॉजिस्ट आदि रहेंगे। जिससे नागरिकों को छोटी बीमारियों सर्दी जुखाम आदि में बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आज चंद्र शेखर वार्ड में दो वार्डों की 35-35 लाख राशि मिलाकर कुल 70 लाख से इस सयुक्त मंगलभवन का निर्माण किया जा रहा है। तकनीकी का ध्यान रखते हुए इसका निर्माण किया जायेगा। आने वाले दिनों में यह भवन जरूरतमंद नागरिकों को बहुत ही लाभप्रद होगा उनके मांगलिक कार्य सुविधाजनक रूप से हो सकेंगे।
निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा की इस विकास यात्रा के माध्यम से शहर विकास के छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से हम सब आपके द्वार पर आये हैं। गरीब परिवार का कोई भी व्यक्ति योजनाओं से बंचित न रहे यह हम सब का प्रयास है। योजनाओं के लाभ को पाने के लिए सभी पात्र नागरिक अपने डाक्यूमेंट्स पूरे कराएं और निगम द्वारा विकास यात्रा के दौरान लगाएं जा रहे कैम्प में जमा कराएं ताकि शीघ्रअतिशीघ्र उन्हें लाभ दिलाया जा सके।
यात्रा के समापन मौके पर सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य पठा मंदिर पहुॅचे जहॉ उन्होने ऑगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया और बच्चियों द्वारा बधाई नृत्य प्रस्तुत किया गया जिनको विधायक श्री षैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने स्मृति चिन्ह देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं चंद्रषेखर वार्ड ऑगनबाडी क्रेन्द्र 58 का लोकार्पण एवं व्यंजन प्रदर्षनी का अवलोकन किया और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।
लाखों रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन /लोकार्पणः- विकास यात्रा के दौरान 85 लाख 50 हजार रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया 4 लाख रूपये की लागत से बनाये गये सी.सी.रोड का लोकार्पण किया गया वहीं संबल योजनाओं के तहत् दो हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् 26 हितग्राहियों को वृद्वावस्था पेंषन 21 आवास योजना का लाभ, 9 हितग्राहियों को राषन खाद्य पर्ची वितररित की गई, स्वरोजगार योजना के तहत् 1 हितग्राही को लाभान्वित किया गया तथा पी.एम.स्वनिधि के 27 हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र दिये।
यात्रा में एनआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी पार्षद शुश्री मेघा दुबे, पार्षद श्री नरेश यादव, पार्षद श्री कनई पटेल, श्रीमति प्रतिभा चैबे, श्री श्याम तिवारी, श्री जगन्नाथ गुरैया, पार्षद श्री विशाल खटीक, रितेश मिश्रा, मनीष चैबे, श्रीकांत जैन, प्रभुदयाल साहू, जयश्री चढार, विक्रम सोनी,रामकुमार साहू, द्वाराका प्रसाद ननोरिया, अतुल नेमा , अर्पित पांडेय, वीरेन्द्र माते, निर्भय घोशी, राजेष केषरवानी,मनोज रैकवार , महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेष त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक सहित, पर्यवेक्षक रीमति ममता निषाद सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।