इंजीनियर ने फांसी लगाई
भोपाल । राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में एक 25 वर्षीय साफ्टवेयर इंजीनियर विपिन कुमार ने फांसी लगा ली। उसने किन कारणों से यह कदम उठाया, इसका कारण जानने के लिए पुलिस ने मृतक की पत्नी को दिल्ली से भोपाल बुलाया है। पुलिस को आशंका है कि पत्नी से अनबन के बाद युवक ने फांसी लगाई है। फिलहाल मृतक के मोबाइल को जब्त कर जांच की जा रही है।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक बरेखड़ा पठानी का रहने वाला विपिन दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था। उसने एक साल पहले दिल्ली की एक युवती से शादी कर ली थी। उसकी मां भोपाल में अकेली रहती है, उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह दो दिन पहले ही भोपाल मां के बुलाने पर आया था। शनिवार रात करीब पौने आठ बजे उसे घर के कमरे में उसकी मां ने फांसी पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।