इंदौर – छतरपुर बस अनियंत्रित होकर हुई क्षतिग्रस्त चार की मौत, 17 घायल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौके पर
सागर/ सागर ज़िले के शाहगढ़ तहसील के छान बीला थाना अंतर्गत निवार घाटी ( एनएच 86) पर सागर से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर से छतरपुर जा रही बस एमपी 16 सी 1286 के आज सुबह 6.30 बजे अनियंत्रित होकर पलट जाने से 4 यात्रियों की मृत्यु हो गई है । बस दुर्घटना में 17 व्यक्ति घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बल के द्वारा बस में से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जानकारी प्राप्त होते ही बंडा के अनुविभागीय अधिकारी, एसडीओपी और तहसीलदार डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे ,जहां उन्होंने बस दुर्घटना में घायल यात्रियों को प्रारंभिक उपचार करने के उपरांत बंडा एवं शाहगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इनमे 4 गंभीर रूप से घायल हैं , जिनको मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।
बस में सूची अनुसार कुल 30 यात्री थे ।
मृतकों में से एक की शिनाख्त अनामिका सोनी पति श्री अभिषेक सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी राजनगर छतरपुर के रूप में हुई है। शेष तीन की शिनाख्त की जा रही है । घटनास्थल पर तहसीलदार श्री कुलदीप सिं,ह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती शिखा सोनी, थाना प्रभारी श्रीमती किरण बटके सहित अन्य अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।
प्रशासन के द्वारा शीघ्र घटना स्थल पर पहुँचकर, बस में फँसे हुए यात्रियों को निकाला गया एवं अस्पताल भेजा गया ।जो व्यक्ति स्वस्थ्य थे, उनको जिला प्रशासन के द्वारा स्पेशल वाहन के माध्यम से गंतव्व्य ( कानपुर) हेतु रवाना कर दिया गया है।
मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री तरुण नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती डॉक्टर ममता तिमोरे बंडा के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने घायलों के इलाज की जानकारी प्राप्त कीलग्न है।