सागर,/ डाक विभाग एवं निर्वाचन आयोग के संयुक्त प्रयासों से जिले में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड) का घर-घर वितरण कर मताधिकार एवं 100 प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।
डाक विभाग एवं निर्वाचन आयोग के संयुक्त प्रयासों से मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता के माध्यम से लोकतंत्र के पर्व को मनाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। इसके लिये मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड) का घर-घर वितरण कर मताधिकार एवं 100 प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त होने वाले इपिंक कार्ड सीधे मुख्य डाकघर से संबंधित अन्य पोस्ट ऑफिस को सीधे भेजे जा रहे ताकि वहां से संबंधित क्षेत्र के मतदाता तक इपिंक कार्ड सुगमता से पहुंचाए जा सके। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि ऐसे इपिक कार्ड जो वितरण नहीं किए जा सके हैं उन कार्डों को जिला निर्वाचन कार्यालय हेतु वापस लौटा दें ताकि संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से वितरण की कार्रवाई शत प्रतिशत की जा सके