सागर @ विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर ईट राइट चैलेंज 2 के विजेता जिलों को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में संपन्न हुए कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। फेस -2 में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सागर जिला को सम्मानित किया गया। सागर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। सागर जिले को मिली इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है।