सागर/खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत जिले में 938 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में संलग्न 471958 पात्र परिवारों के 1877510 हितग्राहियों को रियायती दर पर खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री पीओएस मशीन के माध्यम से ऑनलाईन वितरित कराई जा रही है। उक्त व्यवस्था को और अधिक सुदृढ एवं पारदर्शी बनाने के लिए शासन द्वारा प्रत्येक परिवार के मोबाईल नंबर एवं आधार आधारित ई-केवायसी उचित मूल्य की दुकानों की पीओएस मशीन के माध्यम से दर्ज कराया जा रहा है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल कुमार तंतुवाय ने आज सागर नगर में संचालित 65 उचित मूल्य दुकानो के विक्रेताओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित की गई एवं सभी विक्रेताओं को वितरण के साथ-साथ ई-केवायसी एवं मोबाईल नंबर सीडिंग अनिवार्य रूप से किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी उपभोक्ताओं को उनकी पात्रता अनुसार राशन प्राप्ति की जानकारी सीडेड मोबाईल पर एस.एम.एस. के माध्यम से प्राप्त हो इसके लिए परिवार के एक सदस्य का सही मोबाईल नंबर दर्ज कराना अनिवार्य है एवं ई-केवॉयसी कराने से उपभोक्ता की सही पहचान सुनिश्चित हो सकेंगी। इसके साथ ही सभी विक्रेताओं को पात्रता अनुसार समय पर दुकानो में संलग्न उपभोक्ताओं को राशन वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये । बैठक में सागर नगर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री निशांत पांडे सहित समस्त विक्रेता उपस्थित रहे।