सागर 12 जून 2023
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेडिकल कॉलेज रोड पर नेशनल अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव, श्री सुधीर यादव, श्री शैलेश केशरवानी, श्रीमती कमला यादव, उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक श्री डॉ. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. संजीव दुबे, डॉ. भावना यादव, डॉ. सुनील सक्सेना, श्री विनय मिश्रा, श्री अंशुल भार्गव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंद्राज सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सक मौजूद थे।
अस्पताल के लोकार्पण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में यह निजी अस्पताल सागर के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर पूरे मनोयोग से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करें, यही उनका धर्म एवं कर्म है। नेशनल अस्पताल का शुभारंभ करने के पश्चात डॉ. यादव दमोह के लिए रवाना हो गए।