सागर, / जिले में रबी उपार्जन का कार्य लगातार जारी है और अब तक 182 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में 196 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें लगभग तीन लाख मीट्रिक टन फसल का उपार्जन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। किसान भाइयों की सुविधा के लिए लगातार अधिकारियों द्वारा मानिटरिंग कराई जा रही है, जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
श्री तंतुवाय ने बताया कि जिले में लगभग 3 लाख मीट्रिक टन उपार्जन हेतु 65,173 किसानों ने पंजीयन कराया गया है। श्री तंतुवाय ने बताया कि आज तक 1,82,544 मीट्रिक टन की खरीदी की गई है । अब तक 1,53,094 मीट्रिक टन फसल का परिवहन किया जा चुका है। श्री तंतुवाय ने बताया कि उपार्जन प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। किसान भाइयों से अपील है कि मौसम को देखते हुए स्लॉट बुक करें।