धर्ममध्य प्रदेश
एकता समिति द्वारा आचार्य श्री को श्रद्धांजलि
सागर, एकता समिति ने संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी के मोक्ष गमन पर एक बैठक का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी । सदस्यों ने कहा कि आचार्य श्री जैन समाज के साथ ही राष्ट्र संत थे और मानव कल्याण के लिए आचार्य श्री का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इसके लिए युगों तक आचार्य श्री याद किए जाएंगे।
इस अवसर पर अब्दुल रशीद भाई, सुधीर जैन ,संजय शास्त्री, राजेन्द्र मलैया, राजकुमार, नीलेश समैया , सतीश खत्री ,चंपक भाई ,अजीत जैन ,सुशील जैन, नारायण जैन, प्रभात जैन, चरण जीत टुटेजा, राजेश जैन ,रमेश जैन, प्रमोद पटेल, राजेंद्र सोनी मामा, कमलचंद जैन , पवन चंद जैन ,अनिल जैन ,सुभाष चंद्र सर्राफ, अनिल चंदेरिया ,संजय पटवारी ,अमित जैन, राजीव जैन श्रीमती दीप्ति चंदेरिया वर्षा जैन आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।