सागर,/ एकता समिति ने ईदुल फितर , भगवान परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के पर्व पर सीताराम रसोई भूतेश्वर मंदिर पर खीर, फल, मिष्ठान एवं ठंडाई का वितरण कर दीन दुखी पीड़ितों मानव सेवा की ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन,समाजसेवी निधि जैन, सीताराम रसोई के संस्थापक इंजीनियर प्रकाश चौबे, समाजसेवी डाक्टर राकेश शर्मा, रशीद भाई, समिति अध्यक्ष राजकुमार पडेले, सुधीर जैन, संजय शास्त्री, शरद गुप्ता, राजेंद्र मलैया, चंपक भाई जैन ,नरेंद्र जैन, सुशील जैन, कमल जैन शिक्षक, राजेंद्र सोनी मामा, एचडीएफसी बैंक मैनेजर अर्पित सोनी एवं सीताराम रसोई के सदस्य गण उपस्थित थे।