सागर,/ कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ श्री अशोक सेन ने उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ श्री अशोक सेन ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने आज सिहोरा के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तौल कांटो की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्र पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें जिसमें विशेष रूप से पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे ।
श्री सेन ने निर्देश दिये कि उपार्जन के साथ ही परिवहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए जिससे समय पर उपार्जन का परिवहन किया जा सके।