सागर /
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सोमवार को समय सीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुए टीएल पत्रक, सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य विभागीय विषयों की समीक्षा की। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राशन वितरण की नियमित रूप से समीक्षा करें साथ ही किसानों से संबंधित भुगतान पर लगातार निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि समय पर भुगतान हो। कलेक्टर श्री आर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निम्न गुणवत्ता से बंद हुई शिकायतों का आंकलन करें तथा शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण रूप से बंद कराएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि वह राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीएल बैठक में समीक्षा पिछले टीएल में दर्ज एवं निराकृत प्रकरणों तथा अगली टीएल में दर्ज प्रगति के आधार पर करेंगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, अन्य जिला अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत , सीएमओ, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।