सागर / आगामी 14 मई को लवकुश जयंती के अवसर पर सागर में कुशवाहा समाज का भव्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कुशवाहा एवं पटेल समाज के स्वजातीय बंधुओं की बैठक सागर में रविवार को आयोजित की गई। जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कुशवाहा एवं पटैल समाज के लोग पहुंचे । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बैठक में कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से पटेल ,कुशवाहा समाज के लोग इस सम्मेलन में पहुंचे और यह ऐतिहासिक सम्मेलन होगा, जहां समाज के लोग ही नहीं हमारी मातायें – बहनें भी पहुंचकर इस सम्मेलन की भव्यता को बढ़ायेंगी। श्री राजपूत ने कहा कि व्यवस्थायें सारी हमारी होंगी, आप लोगों को सम्मेलन में पहुंचना हैं। इस अवसर पर कुशवाहा एवं पटेल समाज को बड़ी सौगात देते हुये श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में लव कुश भगवान की भव्य एवं सुंदर प्रतिमा 5 जून को स्थापित की जायेगी जो कि बनकर तैयार हो चुकी है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि कुशवाहा समाज का यह सम्मेलन गरिमामय तरीके से सब मिलकर मनायेंगे। जिसमें समाज के लोगों का सम्मान भी किया जायेगा। इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में होंगे। श्री राजपूत ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पांचों मंडल में समाज के लोग अपनी अपनी तैयारियां करें। संभागीय स्तर का इस कार्यक्रम में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोग उपस्थित हों ,इसके लिये तैयारियां शुरू कर दें। इस अवसर पर एड. अर्जुन पटेल ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी स्वजातीय बंधु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनायेंगे। बैठक में भैयालाल पटेल, उदयभान, लक्ष्मन, मुरली पटेल, हरप्रसाद पटैल, भगौनी पटेल, संतोष पटेल, योगेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, मोतीलाल, रामप्रसाद पटेल, ऊषा पटेल सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु शामिल हुये।