मध्य प्रदेश

ऑनलाइन ठगी करने वालों ने डॉक्टरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया

महिला डॉक्टर को लगाई चपत

भोपाल। ऑनलाइन ठगी करने वालों ने डॉक्टरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जहांगीराबाद निवासी एक महिला डॉक्टर को जालसाज ने बीएसएफ का अधिकारी बनकर 25 जवानों के चेकअप का झांसा देकर 88 हजार की चपत लगा दी। जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक बरखेड़ी निवासी डॉ. नाजिश आजम क्लीनिक चलाती हैं। पिछले साल 12 दिसंबर को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और बताया कि वह बीएसएफ का अधिकारी सतीश कुमार बोल रहा है। उसने 25 जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की बात कहते हुए परामर्श शुल्क पूछा। इस पर डॉ. नाजिश ने उसे हर जवान के लिए पांच सौ रुपए परामर्श शुल्क बताया। उसके बाद अधिकारी बने जालसाज ने कहा कि मैं एडवांस पेमेंट कर देता हूं, आप अपना गूगल-पे नंबर बता दीजिए। डॉक्टर ने जब गूगल-पे नंबर बताया तो जालसाज ने बोला कि आप दूसरे नंबर से वीडियो कॉल करके गूगल-पे ऐप पर ओपन करके दिखाइये। जब उन्होंने बताए अनुसार वैसा किया तो जालसाज बोला कि बिल पेमेंट में जाकर खाता नंबर दर्ज कीजिए। उसने दो बार ऐसा करवाया। उसके बाद बातों में उलझा कर मोबाइल पर 88 हजार रुपए लिखवाए। रकम लिखते ही डॉ. नाजिश के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से उतने रुपए कट गए। बाद में उन्होंने सायबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की, जहां से डायरी आने के बाद जहांगीराबाद पुलिस ने असल कायमी कर ली है।

खाते से कटे 50 हजार रुपए

जहांगीराबाद निवासी युवक के खाते से 50 हजार रुपए कट गए। यह रुपए आईडीबीआई बैंक स्थित खाते में जमा हुए हैं। खास बात यह है कि युवक के पास न तो फोन आया और न ही उसने खाते की जानकारी शेयर की थी। वैभव चंद्रवंशी बरखेड़ी में रहते हैं। पिछले साल 24 अक्टूबर को उनके बैंक के खाते से 50 हजार रुपए कटने का मैसेज मिला। वैभव ने जब बैंक जाकर पता लगाया तो मालूम हुआ कि यह रुपये आईडीबीआई स्थित एक एकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं।

क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए 50 हजार रुपए

ऐशबाग में रहने वाले एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने 50 हजार रुपए उड़ा लिए। राघवेंद्र द्विवेदी (53) पुष्पा नगर ऐशबाग में रहते हैं। एक्सिस बैंक में उनका खाता है, जिसका क्रेडिट कार्ड भी है। पिछले साल सितंबर में क्रेडिट कार्ड से किसी ने 49 हजार 871 रुपए निकाल लिए। मां की तबीयत खराब होने से उन्होंने तुरंत शिकायत नहीं की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button