सागर, / ओला प्रभावित किसानों के आंसू पोंछने और समय पर मुआवजा राशि दिलाए जाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज सागर में जिले के किसान भाइयों ने धन्यवाद देते हुए उनपर पुष्प वर्षा की। ओला प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलने पर उन्होंने माला पहनाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिवादन किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायकद्वय श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान मौजूद थे।
विगत मार्च माह में सागर जिले में हुई ओलावृष्टि से जिले के छह विकास खंड में फसलों को भारी नुकसान हुआ था, जिस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण किया एवं किसान भाइयों को ढांढस दिलाते हुए कहा था कि आप लोग चिंतित न हो, सभी को 32000 रूपये प्रति हेक्टेयर के मान से मुआवजा राशि दी जाएगी। घोषणा के पालन में मुआवजा राशि का किसान भाइयों के खाते में हस्तांतरण कर दिया गया है। मुआवजा राशि प्राप्त होने पर सागर जिले के किसान राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञ है।