कमिश्नर कलेक्टर ने बड़तूमा में किया प्रस्तावित संत रविदास मंदिर स्थल का निरीक्षण
सागर/ संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज के 100 करोड़ रुपए से तैयार होने वाले मंदिर स्थल का संभागयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों के साथ बड़तूमा ग्राम पहुंचकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ बड़तूमा गांव पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 8 फरवरी को 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास मंदिर तैयार करने की घोषणा की गई थी। संभागायुक्त श्री शुक्ला एवं कलेक्टर श्री आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारके साथ निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल जमीन का सीमांकन कराया जाए। सीमांकन के पश्चात अंकित की गई जमीन पर फेंसिंग भी की जाए।
उन्होंने कहा कि विस्थापित मंदिर स्थल तक पहुंचने के लिए बड़तुमा ग्राम एवं गंभीरिया से पहुंच मार्ग बनाएं, जिससे आसानी से संत शिरोमणि रविदास मंदिर तक पहुंचा जा सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री आदर्श जैन, श्री प्रतीक रजक भी मौजूद थे।