सागर/ कलेक्टर श्री दीपक आर्य की निर्देशों का पालन जिले के जिला अधिकारी द्वारा किया गया और 5 तारीख के पूर्व शिक्षा विभाग सहित सभी का वेतन आहरित किया गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विगत दिवस निर्देश दिए थे कि सभी विभाग प्रमुख अपने अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का वेतन 5 तारीख के पूर्व आयोजित करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश के बाद सभी विभाग प्रमुखों द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए जिला कोषालय कार्यालय में अपने-अपने विभागों की बिल लगाए गए और जिला कोषालय के जिला वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री दीपक जैन द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों के खातों में वेतन हस्तांतरित कराई गई । वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन ने बताया कि इसी प्रकार प्रत्येक माह सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों की वेतन के बिल 30 तारीख तक जमा करें जिससे कि सभी का वेतन 5 तारीख के पूर्व प्राप्त हो सकेगा।