भोपालसागर

कल्याणकारी कार्य करते हुए सेवानिवृत्ति एक पवित्र कार्य – कमिश्नर डॉ. रावत

जॉइंट कमिश्नर श्री अनिल  द्विवेदी   हुए सेवा निवृत्त

सागर,/ शासकीय सेवा में  कल्याणकारी कार्य करते हुए सेवानिवृत्ति होना  एक पवित्र कार्य है। उक्त विचार संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त कमिश्नर  श्री अनिल द्विवेदी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, श्री विनय द्विवेदी सहित संपूर्ण कार्यालय एवं संयुक्त कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी का परिवार मौजूद था।

संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए कल्याणकारी कार्य कर जो पवित्र कार्य आप करते हुए सेवानिवृत हो रहे हैं यह आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में अनेक उतार-चढ़ाव देखने मिलते हैं किंतु अपने सभी उतार-चढ़ाव को अपनी सहज सरल अनुभव से पूरे करते हुए आज सेवानिवृत हो रहे हैं आपके लिए बधाई आप दीर्घायु स्वस्थ रहें ।

डॉ रावत ने कहा कि आज आप शासकीय सेवा से अवश्य ही सेवानिवृत हो रहे हैं किंतु आज से आप अपने परिवार के लिए एक सेवा के रूप में कार्य करते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अपने पूरा समय शासकीय सेवा में दिया है इस प्रकार अब अपना समय आप अपने परिवार ,धार्मिक कार्यक्रमों ,सामाजिक कार्यक्रमों में देकर सतायु हो।
इस अवसर पर अपर कमिश्नर श्री पवन जैन ने कहा कि निष्कलंक सेवा निर्मित होना पद्म पुरस्कार से कम नहीं होता। आज आपको सेवानिवृत्ति के साथ मानो पद्म पुरस्कार मिल रहा है यह हम सब का सौभाग्य है कि आप निष्कलंक अपनी पूरी सेवा पूर्ण कर सेवा निवित हो रहे हैं। संभागीय कमिश्नर के निज सचिव श्री अनुराग पटेरिया ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय सेवा में सेवानिवृत्ति होना एक शाश्वत सच है ।अब आप आज से अपने परिवार समाज के लिए समय देंगे और जब भी आपकी आवश्यकता पड़ेगी आपको सादर आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी के परिजनों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विदाई समारोह में डॉ. धीरेंद्र मिश्रा ने संचालन किया जबकि आभार कार्यालय अधीक्षक ने माना।

श्री अनिल द्विवेदी  संयुक्त आयुक्त (विकास), सागर संभाग सागर का जीवन वृत्त- श्री द्विवेदी ने शासकीय सेवा वर्ष 1986 से आबकारी विभाग में निरीक्षक के पद से प्रारंभ की, आप इस पद पर 1986 से 1991 तक पदस्थ रहे। वर्ष 1991 में म.प्र. लोक आयोग के माध्यम से श्री द्विवेदी जी का चयन जनपद पंचायत सीईओ के पद पर होने से, आप वर्तमान छत्तीसगढ़ के अकलतरा विकासखण्ड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के पद पर पदस्थ रहे। वर्ष 2000 में म.प्र. के पन्ना जिले के शाहनगर विकासखण्ड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के पद पर पदस्थ हुए। आपने 2005 तक जिला पन्ना के विभिन्न विकासखण्डों में कार्य किया।
वर्ष 2005 में श्री द्विवेदी की पदोन्नति उपायुक्त पद पर हुई। पश्चात आपने जिला मंडला एवं जिला कटनी में जिला पंचायत उपायुक्त पद पर सेवायें प्रदान की। वर्ष 2006 में श्री द्विवेदी उपायुक्त विकास के पद पर कमिश्नर कार्यालय सागर में पदस्थ हुए और वर्ष 2011 तक कार्यरत रहे। वर्ष 2011 से 2014 तक मनरेगा परिषद म.प्र. भोपाल में पदस्थ रहे। वर्ष 2014 से 2017 तक जिला शहडोल में जिला पंचायत सीईओ के पद पर कार्यरत रहे। वर्ष 2017 से 2019 तक आप विकास आयुक्त कार्यालय म.प्र. भोपाल में उपायुक्त पद पर पदस्थ रहे। वर्ष 2019 से 2022 तक संयुक्त आयुक्त विकास संभागीय कार्यालय भोपाल में पदस्थ रहे। वर्ष 2022 से वर्तमान तक संयुक्त आयुक्त विकास के पद पर कमिश्नर कार्यालय सागर संभाग सागर में पदस्थ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button