सागर/ सागर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 14 मई कुशवाहा समाज के सम्मलेन में सागर आगमन हो रहा है। कुशवाहा समाज का सम्मेलन पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में आने वाले लोगों की सुविधा की दृष्टि से यातायात पुलिस द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था की गई है। यातायात रूट एवं पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
बांदरी, मालथौन जोन के बस एवं चार पहिया वाहन चालकों के लिए सत्यम ढ़ाबा बाया पटकुई मार्ग से कलेक्टर बंगले के सामने गौर मैदान पार्किग स्थल होगा।
खुरई, बीना, नरयावली के बस एवं चार पहिया वाहनों के लिए गल्लामंडी, भैंसा नाका बाया कबूला पुल, परेड मंदिर मार्ग से कलेक्टर बंगले के सामने गौर मैदान पार्किग स्थल होगा।
राहतगढ़, सीहोर के बस के लिए मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री, संजय ड्राइव से होकर वृंदावन बाग मैदान पार्किग और चार पहिया वाहन चालकों के लिए मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री संजय ड्राइव,पं. दीनदयाल चौक से होकर जैन हाईस्कूल मैदान पार्किग स्थल होगा।
जैसीनगर के बस के लिए तिली तिराहा से जिला अस्पताल मार्ग होते हुए पं. दीनदयाल चौक से होकर एमएलबी स्कूल मैदान पार्किग स्थल, और चार पहिया वाहन चालकों के लिए तिली तिराहा से जिला अस्पताल मार्ग होते हुये पं. दीनदयाल चौक से होकर एमएलबी स्कूल मैदान पार्किग स्थल होगा।
बंडा, शाहगढ़, गढ़ाकोटा और सानौधा के बस एवं चार पहिया वाहन चालकों के लिए बहेरिया से मकरोनिया चौराहा, सिविल लाईन चौराहा से इमानुअल स्कूल तिराहा होते हुये डीएफओ बंगला के पास वाला मैदान पार्किग स्थल एवं रहली, सुरखी, गौरझामर, महाराजपुर और देवरी के बस के लिए बम्हौरी तिराहा से यूटीडी रोड होते हुये सिविल लाईन चौराहा से इमानुअल स्कूल तिराहा होकर डीएफओ बंगला के पास वाला मैदान पार्किग स्थल एवं चार पहिया वाहन चालकों के लिए बम्हौरी तिराहा से यूटीडी रोड होते हुए स्वीडिश मिशन स्कूल एवं सिविल लाईन स्थित वात्सल्य स्कूल पार्किग स्थल रहेगा।
कार्यक्रम स्थल में दो पहिया वाहनों से आने वाले आगंतुक एक्सीलेन्स स्कूल, एमएलबी स्कूल एवं जैन हाईस्कूल के मैदान में अपने वाहनों को पार्क करेगें। वीआईपी पार्किंग एवं प्रशासनिक अधिकारियों (अत्यावश्यक डियूटी) के छोटे चार पहिया वाहनों की पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर में की गई है।
छोटे चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों को उनके निर्धारित पार्किंग स्थल में जाने की अनुमति दोपहर 01-00 बजे तक रहेगी।
मार्ग डायवर्सन व्यवस्था
पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर से झण्डा चौक की ओर जाने वाला मार्ग आमजन के लिए आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वेलोसिटी कोचिंग क्लासेस से एमएलबी तिराहा की ओर जाने वाला मार्ग (पीटीसी ग्राउण्ड के पीछे वाला’ मार्ग) आमजन के लिए आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस लाईन गेट से कालीचरण चौराहा होते हुये बाबूराव पिंपलापुरे मार्ग आमजन के लिए आवागमन हेतु पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की उक्त दिनांक को उपरोक्त मार्गों पर वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात अवरोध की स्थिति से बचने हेतु उक्त मार्ग का उपयोग न करें।