सागर / मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्रताधारी सभी हितग्राहियों के बैंक खाते में आधार नंबर लिंक कराने और डीबीटी कार्य अनिवार्य है। जिले के शेष हितग्राहियों का आधार व डीबीटी कार्य और सुगमता से संपन्न हो सके इसके लिए खाता में आधार शीड करने का स्टेपवार कार्य कैसे करें, किस साइट पर करना है इत्यादि की जानकारी विभागीय अमले को देने के लिए पृथक-पृथक विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी के तहत अब खाता में आधार शीड करने का स्टेप का पालन कराने की सीख दी गई है। तदानुसार, सबसे पहले चेक करना है कि ग्राहक का आधार किस बैंक से सीड है इसके लिए ग्राहक को आधार के साथ-साथ आधार में लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित रहना जरूरी है। इसके लिए उल्लेख बेवसाइट https://resident.uidai.gov.in/bank:mapper इस साईट पर जाकर ग्राहक का आधार नम्बर डाले ओटीपी ग्राहक के आधार लिंक मोबाइल पर आएगा। ओटीपी डालने पर जिस बैंक से आधार सीड है उस बैंक का नाम आ जाएगा।
उपरोक्त साइट पर अगर पहले से उसी बैंक का नाम आ रहा है जिस बैंक में आपने आवेदन दिया है तो आप बैंक में जाकर उस आधार dksInactive @ Deseed करवाएं और कल होकर अगले दिन फिर से आधार Re/seed करवाएं। उपरोक्त साइट पर अगर दूसरे बैंक का नाम आ रहा है तो आपको उस बैंक का आईआईएन नम्बर लेना होगा। https://www.npci.org.in/what:we:do/nach/live.members/live:banksbl साइट पर सभी बैंको का आईआईएन नम्बर मिल जाएगा। आईआईएन नम्बर लेकर शाखा में जाएं और शाखा को आईआईएन नम्बर देकर आधार सीड करवाएं।
आधार शीड करते समय यह जानना जरूरी है कि ग्राहक का आधार पहले से किस बैंक में सीड हैं। सीड करते समय उस बैंक का नाम और आईआईएन नम्बर डालेगे तभी आईआईएन के पटल पर आधार अपडेट होगा नही तो फेल हो जाएगा। हितग्राही के पास आधार में लिंक्ड मोबाइल नम्बर नहीं है या नम्बर चालू नहीं है तो अधार चेक करने से पहले हितग्राही को आधार सेंटर पर जा कर अपने आधार में मोबाईल नम्बर जुड़वाना पड़ेगा। यहां ध्यान देने कि आवश्यकता है कि एनपीसीआई के पोर्टल पर आधार फेल होने का कोई रिपोर्ट नहीं आती है।