सागर 26 जनवरी 2024
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई। मंत्री श्री राजपूत ने फीता काटकर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। रविन्द्र भवन परिसर में लगाई गई इस प्रदर्शनी का मंत्री श्री राजपूत ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनसामान्य शासन की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। विकास प्रदर्शनी में शासन के जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, डेयरी पशु चिकित्सा विभाग आदि विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग , सहायक संचालक
जनसंपर्क श्रीमती सौम्या समैया, श्री मनोज नेमा, सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित थे।