खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संदेहास्पद जगह से मिला मिलावटी खाद्य पदार्थ
सागर/मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा मोबाइल लैब की टीम सौरभ भारद्वाज एवं प्रवीण चौबे के साथ मुखबिर की सूचना पर बाहुबली कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारा गया। मकान में विजय यादव द्वारा झांसी ललितपुर क्षेत्र से संदेहास्पद कुंदा मावा मिल्क केक मंगाकर मिठाई की दुकानों पर सप्लाई का कार्य किया जा रहा था। समस्त माल संदेहास्पद होने से जप्त किया गया है माल करीब ढाई सौ किलोग्राम पाया गया जिसमें मिल्क केक कुंदा मिक्स केक रेडीमेड बर्फी पाई गई। समस्त खाद्य पदार्थ होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बाहर से मंगाया गया था। इनमें मिल्क पाउडर सूजी एवं अन्य केमिकल का प्रयोग किया गया है। संचालक विजय यादव के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । विजय यादव पूर्व में भी ग्वालियर झांसी क्षेत्रों से मावा बुलाकर सप्लाई का काम करते रहे लंबे समय से इनके ठिकाने की तलाश की जा रही थी।