सागर,/ खुरई नगर से खिमलासा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक क्र. 6 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए शासन के लोक निर्माण विभाग ने 58.68 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर दो दिवस में खुरई नगर में दो रेलवे ओवर ब्रिज की प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं।
वित्तीय व्यय समिति की 96 वीं बैठक में अनुमोदित मांग संख्या 24-5054-4149 के अनुसार खुरई खिमलासा मार्ग एवं बीना-कटनी सेक्शन के किमी 996/4-5 में समपार क्रमांक 6 पर आरओबी के निर्माण हेतु 5868.38 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में निर्देश हैं कि तकनीकी स्वीकृति के अनुरूप निविदा प्रक्रिया संपादित कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाए।
उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर खुरई में रजवांस फाटक पर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 27.97 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई थी। खुरई- खिमलासा मार्ग पर ओवरब्रिज बनने से मालथौन खिमलासा-खुरई से भोपाल आवागमन के लिए कम दूरी का ऐसा सुगम मार्ग उपलब्ध हो सकेगा जिसपर रेलवे फाटक की कोई बाधा नहीं होगी। उप्र के फोरलेन से आने वाले वाहनों को भी भोपाल, इंदौर के लिए यात्रा छोटी व सुगम हो सकेगी।
यह ओवर ब्रिज बन जाने से खासतौर पर कृषि यंत्रों, भूसा व्यवसायियों के बड़े वाहनों का इस मार्ग से आवागमन संभव हो सकेगा। इससे यातायात में बड़े वाहनों का दवाब कम हो सकेगा।