सागर
खुरई विधानसभा के 12 गांव और नगरीय क्षेत्रों के 5 वार्डो में 15 फरवरी को पहुंचेगी विकास यात्रा
सागर/सागर जिले के सभी ग्रामों और वार्डो में विकास यात्रा निकाली जा रही है। खुरई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यह विकास यात्रा 15 फरवरी को 12 गांव और नगरीय क्षेत्रों के 5 वार्डो में पहुंचेगी। इनमें खटौरा, लच्छासर, समसपुरा, संजरा, नीमखेड़ा, नोनिया, बीकोरकला, गम्भीरिया, सिमरियागरय, दरी, मड़खेरा, बीकोरखुर्द, मालथौन के 4 वार्ड और खुरई के कुशाभाउ ठाकरे वार्ड में भ्रमण करेंगी।