सागर/संत श्री रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सागर आगमन को लेकर खुरई विधानसभा क्षेत्र में लोगों में भारी उत्साह है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में समरसता रथ के साथ निकल रही यात्रा का गांव- गांव में श्रद्धापूर्वक भव्य स्वागत हो रहा है।
बुधवार को बम्होरी हुड्डा, ग्रन्ट, तिगरा, रडोनमालगुजारी, रजौआ, खड़ौआ, नाऊढाना, नौनिया, बरोदिया चंद्रापुर, झींकनी, डाबरी, और चंद्रापुर ग्रामों में समरसता यात्रा पहुंचने पर उत्सव का वातावरण था। घरों के सामने महिलाओं, बच्चियों ने रंगोली सजाई थीं। भजन मंडलियां अपने तंबूरे, झूलों, ढोल, नगड़ियों के साथ संत रविदास जी की अमृतवाणी और भजन गा रहे थे। कई ग्रामों में स्थानीय अखाड़ों के साथ यात्रा निकली।
ग्रामवासी समरसता रथ में रखे गए पात्रों में अपने गांवों की पवित्र मिट्टी व पवित्र जल कलशों में रख कर भेंट कर रहे हैं। 11.21 एकड़ में बन रहे संत श्री रविदास जी के मंदिर और कला संग्रहालय को लेकर ग्रामीण जनों और उनकी अनुयायी अनुसूचित जाति समाज में खासतौर पर चर्चाएं हो रही हैं। संत समाज सभी स्थानों पर समरसता यात्रा को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।
समरसता यात्राओं में पहुंच कर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह लगातार आम सभाएं लेकर जन जन से 12 अगस्त को सागर में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभा में पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर मंजरे, टोले, ग्राम और वार्ड से प्रधानमंत्री श्री मोदी की समरसता सभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके इसके लिए सूचियां बन रहीं हैं और व्यवस्थाएं हो रही हैं।