सागर
खुले ट्यूबबेल की सूचना देने की कलेक्टर की अपील, सूचना देने वालो को किया जाएगा सम्मानित – कलेक्टर श्री आर्य
सागर / सागर जिले में कहीं भी खुले ट्यूबवेल हो तो उसकी सूचना देने पर सूचना देने वाले को सम्मानित किया जाएगा एवं उसका नाम गुप्त रखा जाएगा उक्त अपील कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर जिले वासियों से की है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगातार ट्यूबवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं हो रही हैं सागर जिले में इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो, इसके पूर्व ही यदि किसी व्यक्ति को खुले ट्यूबवेल की जानकारी हो तो वह तत्काल सूचित करें।