सागर
खुशियों की दास्तां कोरोना काल से उबरने के बाद स्वरोजगार के लिए मिले ऋण से योगेश की स्थिति सुधरी
सागर, 13 मई 2023
सागर जिले के बंडा के वार्ड-2 के निवासी सब्जी की दुकान लगाने वाले योगेश रोहित कोरोना काल के दिनों को याद कर दुखी हो जाते है। क्योंकि कोरोना काल के समय लगभग एक वर्ष तक उनकी दुकान बंद रही थी। जैसे ही समय ठीक हुआ तो पुनः अपनी दुकान को व्यवस्थित करने के लिए नगर परिषद बण्डा में शाखा प्रभारी से वह मिला और पी.एम. स्वनिधि योजना का ऋण आवेदन फार्म भरा। उसे स्टेट बैंक बंडा द्वारा 10 हजार रू. का ऋण प्राप्त हुआ। तब योगेश ने दुकान को सजाकर व्यवस्थित और तैयार कर दिया। इस प्रकार अब दुकान में आमदनी अच्छी हो जाती है। बाद में उसे 20 हजार रू. का ऋण प्राप्त हुआ। योगेश बैंक की किश्तें भी समय अदा कर रहा है, ताकि समय आने पर बैंक से विश्वास बना रहे योगेश रोहित इस योजना के लिए राज्य और केन्द्र सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता है।