सागर 31 मई 2023
जिले के विकासखंड बंडा के ग्राम नैनधरा में अब पानी की कोई दिक्कत नहीं है। यहां शत – प्रतिशत घरों में नल से शुध्द पेयजल मिल रहा है। गांव में कुल 536 परिवार निवास करते है। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक पेयजल की सुविधा पहुंच गई है। इससे ग्रामवासी प्रसन्न है। पहले कुओं और हैंडपंपों से पानी लाना पड़ता था। अब घर पर ही पानी मिलने लगा है। ग्राम के महिलाएं, बडे़-बूढे़ और बच्चे अपनी आवश्यकता के अनुसार कुओं तक जाकर पानी लाते थे। पानी के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। गर्मी में दिक्कत और भी बढ़ जाती थी।
ग्राम में जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्राम की पौने तीन हजार आबादी को पेयजल की आपूर्ति के लिए डेढ़ लाख लीटर क्षमता की टंकी और 20 हजार लीटर क्षमता का संपबेल बनाया गया है। इससे घर-घर नल से पेयजल पहुंचता है और भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है।
लाभार्थी महिला श्रीमती तुलसीबाई कहती है कि जब से हमारे यहां नल का कनेक्शन हुआ है। हमारा परिवार बहुत ही खुश है। हमें घर पर ही शुध्द पेयजल मिलने लगा है। हर घर नल के लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लिए धन्यवाद देती है।