सागर

गढ़ाकोटा रहस मेला में आठ हजार से अधिक हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित


सागर/  गढ़ाकोटा में आयोजित 4 दिन के रहस मेला में कुल 8500 से अधिक हितग्राहियों को 70 से अधिक शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से लाभान्वित किया गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के निर्देशानुसार समस्त विभागों कि लोकहित कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित एवं उनका हितलाभ प्रदान करने के लिए समस्त विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे ।
गढाकोटा  रहस लोकोत्सव के अंतिम दिन लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य की उपस्थिति में गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया। चार दिवसीय रहस मेला के दौरान विभिन्न विभागो एवं सस्थाओ के द्वारा अपने स्टाल लगाकर शासकीय योजनाओ से हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोविन्द दुबे ने जानकारी दी  कि मेला अवधि में 8500 हितग्राहियो को विभिन्न शासकीय योजनाओ का लाभ दिया गया। मेले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से 926 महिला स्व सहायता समूहो को 14 करोड़ रुपये के सी.सी.एल. ऋण वितरित किये गये। मेले में प्रतिदिन दिव्यांग व्यक्तियो का परीक्षण किया जाकर मौके पर ही 626 हितग्राहियो को दिव्यांगता के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। मेले में 110 ट्राईसाईकिल, 74 श्रवण यंत्र, 42 वैशाखी, 40 व्हीलचेयर वितरित की गई। आयुष्मान योजना के अंतर्गत 335 व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अतंर्गत 9 हितग्राहियो को 66 लाख 20 हजार रु के ऋण वितरित किये गये। नगरपालिका परिषद गढ़ाकोटा के द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत 3 हितग्राहियो को 6 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। जनपद पंचायत रहली, सागर नगरपालिका परिषद गढ़ाकोटा, रहली एवं शाहपुर के द्वारा संबल योजना के अंतर्गत 98 व्यक्तियो को 2 करोड़ 22 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। राजस्व विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत 4 लाख रुपये की सहायता वितरित की गई। इसके अतिरिक्त रहस मेला के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्रकरण स्वीकृत किये गये। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के द्वारा मेले में आये विभिन्न प्रकार के मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। गरीबी रेखा में नाम भी जोड़े गये। जनपद पंचायत रहली के द्वारा आदर्श ग्राम समनापुर का मॉडल प्रदर्शित किया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा सी.एम. राईज स्कूल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जलजीवन मिशन का मॉडल , जल संसाधन विभाग द्वारा सिचाई परियोजना का मॉडल तैयार कर मेले में प्रदर्शित किया गया।  मेले में संत रविदास हस्तशिल्प संस्था सागर, खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं म.प्र. माटी कला बोर्ड के द्वारा अपने स्टाल लगाकर उत्पादो का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी महाविद्यालय रहली के द्वारा कृषको को वैज्ञानिक खेती एवं नवीन कृषि यंत्रो की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त समस्त विभागो के द्वारा उनके विभागो में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी स्टाल लगाकर दी गई। साथ ही निजी संस्थाओ के द्वारा भी अपने स्टाल लगाकर  उत्पादो का प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button