गढ़ाकोटा रहस मेले में तीसरे दिन गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव के तीसरे दिन 1725 हितग्राही हुए लाभान्वित
रहस मेला में किया जा रहा है रोगियों का उपचा
सागर / लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में आदिवासी समुदाय का विशाल सम्मेलन संपन्न हुआ। आज 1725 व्यक्ति लाभांवित हुए जिन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली गोविंद दुबे ने जानकारी दी है कि मेले मे 70 विभागों ने अपने स्टॉल लगा। आज 514 व्यक्तिओं ने अपने आवेदन पत्र संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा किये। विभिन्न विभागों ने 1725 हित ग्रहियो को लाभ पहुंचाया। नगर पालिका गढ़ाकोटा रेहली शाहपुर जनपद रहली व सागर ने 98 व्यक्तिओं को 2.करोड़ 22 लाख रु. की आर्थिक सहायता संबल योजना अंतर्गत वितरित की स 40 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की , 28 लोगों को क्रत्रिम अंग, 31 श्रवण यंत्र, 19 व्हील चेयर, 20 बैसाखी वितरित किये एवं 255 दिव्यंगो को प्रमाण पत्र तैयार किये। मेले मे जनपद पंचायत रहली व स्वास्थ्य विभाग ने 139 आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
रहस मेला में समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने स्टालों की माध्यम से अपने विभाग की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इसी पर बीच में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. योगेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा विभाग का स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिसमें कुल 557 रोगियों का उपचार किया गया। जिसमें आयुर्वेद विधा से -353 व होम्योपैथी विधा से – 204 रोगियों का उपचार किया गया।