भोपालसागर

 गरीबी हटाना और सभी को शिक्षित करना डॉ. अंबेडकर का मुख्य संकल्प था                                                       – मंत्री श्री सिंह

डॉ .अम्बेडकर दूरदर्शी सोच के महान व्यक्ति थे    - केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल

सागर/  संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर के तीन मूलमंत्र थे। शिक्षित बनो ,संघर्ष करो, संगठित रहो,  तभी देश में एकता, समानता और समभाव की भावना जागृत होगी। डॉ. अंबेडकर दूरदर्शी सोच के व्यक्तित्व के धनी थे। उक्त विचार केंद्रीय संसदीय एवं संस्कृति मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने सागर जिले के खुरई विकासखंड में तीन करोड़ रुपए की लागत से बने डॉ. भीमराव अंबेडकर संग्रहालय के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
केंद्रीय संसदीय एवं संस्कृति मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर महान की दूरदर्शी सोच के कारण ही भारत का विशाल संविधान तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समस्त विषयों पर अध्ययन और अनुसंधान भी किया था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की तुलना किसी अन्य व्यक्ति से नहीं की जा सकती, वह अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने न केवल कामकाजी महिलाओं के लिए प्रसव अवकाश शुरू कराया बल्कि नौकरी में काम के घंटे भी तय कराने का काम किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर महान पत्रकार, लेखक, समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री एवं राजनेता के साथ श्रेष्ठ कानूनविद भी थे। उन्होंने न केवल संविधान का निर्माण किया बल्कि देश में शिक्षा के लिए भी अनेक प्रयास किए। केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर महापुरुष थे। महापुरुषों के साथ इतिहास भी इंसाफ करता है। यही कारण है कि आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 123 वी जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। श्री मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित अन्य महापुरुषों के साथ मिलकर कार्य किया।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता जगाने के लिए बाबा साहब अंबेडकर संग्रहालय मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सभी समाजों, वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ाने का कार्य करने के प्रति मध्यप्रदेश सरकार कृत-संकल्पित है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर संग्रहालय पूरे मध्यप्रदेश में तहसील स्तर पर बनाया गया पहला संग्रहालय है। उन्होंने बताया  कि खुरई में डॉ. अंबेडकर संग्रहालय के साथ रविदास मंदिर, पार्क, धर्मशाला, सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्य लगातार कराए जा रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जयंती तो सभी लोग मनाते हैं किंतु बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लोकार्पित यह संग्रहालय युवा पीढ़ी को सतत प्रेरणा देने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता और एकता हो, सबका विकास हो यह सरकार का संकल्प है। इसी संकल्प के साथ सभी वर्गों के लिए अनेक हितकारी योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण और विकास के लिए जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनमें  खुरई मध्य प्रदेश में नंबर वन पर है। आगे भी नंबर वन पर रहेगा।
कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि युवा साथियों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर संग्रहालय प्रेरक और वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि संग्रहालय में डा. अंबेडकर के जन्म से लेकर संविधान निर्माण तक की समस्त जानकारियां प्रदर्शित की गई है। इन जानकारी को समस्त युवा प्राप्त करें और आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में शिक्षा को बढ़ाने के लिए नई शिक्षा नीति प्रारंभ की है, जिसके माध्यम से सभी युवाओं को लाभ होगा ।
लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं सांसद श्री राज बहादुर सिंह सहित अन्य अतिथियों के साथ प्रतिभाओ को सम्मानित भी किया। उन्होंने सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
मंत्री श्री भूपेंद्र  सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा देकर उनका सम्मान किया एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर पर लिखित पत्रिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष  श्री वृंदावन अहिरवार ,श्रीमती नन्हीबाई ,श्री जमुना अहिरवार, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री संतोष रोहित, श्री शैलेंद्र ठाकुर, अशोक अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जन समुदाय एवं ने अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button