सागर,/ जिले में चार दिवसीय गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव मेला 2 मार्च से प्रारंभ होगा। रहस मेला में शासन की विभिन्न लोक हितकारी, कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए मेला स्थल पर विभिन्न विभागों के 70 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि यह ऐतिहासिक रहस् मेला महाराजा मर्दन सिंह जूदेव के राज्य रोहन की स्मृति में 218 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है। मेले के चारों दिन आयुष्मान कार्ड, संभल कार्ड, आधार कार्ड, कर्मकार मंडल के कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की पेंशन की तुरंत स्वीकृति भी दी जाएगी ।गरीबी रेखा में नाम भी जोड़े जाएंगे ।
मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि नगर पालिकाओं, जनपदों तथा जिला पंचायत की सभी हितकारी मूलक योजनाओं के कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले के चारों दिन प्रतिदिन शाम 5ः00 बजे विश्वस्तरीय रंगमंच के रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि मेले में मौत का कुआं लगाया गया हैं, जो कि आकर्षण का केंद्र होंगा ।
श्री भार्गव ने बताया कि मेला में हस्तशिल्प वस्त्र, खिलौना, गृह उपयोगी सामग्री की दुकानों का बिग बाजार भी लगाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों की स्वादिष्ट व्यंजनों की दुकानें भी लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले में महिलाओं ,बच्चों के बैठने के लिए विशेष दर्शक दीर्घा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि 4 मार्च की रात में 101 नृतकियों द्वारा बुंदेली लोक नृत्य राई का आयोजन किया जाएगा ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा समस्त विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सामाजिक न्याय सम्मेलन 2 मार्च को आयोजित किया जाएगा। आदिवासी गौरव सम्मेलन 3 मार्च को, जिला स्तरीय किसान सम्मेलन 4 मार्च को एवं रविवार 5 मार्च को लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ।भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले लाड़ली बहना के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गढ़ाकोटा रहस मेला में दिखाया जाएगा। लाड़ली बहना योजना के आवेदन भी लिए जाएंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संपूर्ण रहस मेला के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे को नोडल अधिकारी बनाया है ।अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे ने बताया कि मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा श्री अभिषेक भार्गव “दीपू “को गढ़ाकोटा रहस्य लोक उत्सव आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है ,जो कि लगातार मेला स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव का स्नेहिल आमंत्रण
महाराजा मर्दन सिंह जूदेव के राज्य रोहन की स्मृति में 218 आयोजन गढ़ाकोटा रहस्य लोकोत्सव मेला में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने समस्त मध्य प्रदेश वासियों को स्नेहिल आमंत्रण देते हुए आमंत्रित किया है।
मंत्री श्री भार्गव ने नागरिकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि मेला रहस के 218 वें आयोजन वर्ष में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव का चार दिवसीय आयोजन 2 मार्च से 5 मार्च तक किया जा रहा है। मेला रहस में सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविविधियों के साथ लोक कल्याण एवं लोकरंजन के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । हमारा प्रयास है कि इस आयोजन के माध्यम से रहली विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के नागरिकों को भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, लाभ एवं प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। इस चार दिवसीय आयोजन में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने काउंटर स्थापित करके सभी प्रकार की हितग्राहीमूलक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्रदान किया जायेगा । इस हेतु प्रतिदिन दोपहर में विभिन्न हितग्राही सम्मेलन और प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे हैं। रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस लोक कल्याणकारी आयोजन में सम्मिलित होकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। साथ ही अपने आस पड़ोस के जरूरतमंदो को मेले में लाकर लाभ दिलायें। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व्यंजनों एवं खरीदी का आनंद लें। नागरिक इस ऐतिहासिक महोत्सव में पधार कर शासन की योजनाओं का लाभ ले।