जरूरतमंदों तक पहुंच रहा योजना का लाभ – श्रीमती सरोज सिंह खुरई के चार स्थानों पर जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
सागर / नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर आज खुरई के चार ग्रामों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। खुरई के ग्राम कौरासा, ग्वारी, बम्होरी नवाब एवं ग्राम तोड़ाकाछी में आयोजित जनसमस्या निवारण में श्रीमती सरोज सिंह ने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए।
श्रीमती सरोज सिंह ने इन चार ग्रामों में विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण भी किए। उन्होंने ग्राम कौरासा में 2 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, ग्राम बम्होरी नवाब में 31.93 लाख लागत के अमृत सरोवर का भूमिपूजन एवं तोड़ाकाछी में 5.52 लाख के तालाब जीर्णाद्धार का लोकार्पण किया।
श्रीमती सरोज सिंह ने बम्होरी नबाव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे सड़कों का निर्माण हो, स्ट्रीट लाईट हो, स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, खेल मैदान या उसकी बाउंड्रीवाल हो जो भी कार्य मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बताए गये हैं, निश्चित रूप से पूरा किया गया है। श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम कौरासा में कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सबकी चिंता करते हैं। विगत दिनों खुरई क्षेत्र के कुछ ग्रामों में किसानों की फसल का ओलावृष्टि से नुकसान हुआ था, तब मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने तुरंत राहत राशि दिलवाने का काम किया था।
ग्राम तोड़ाकाछी में बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गांव-गांव में बहनों के फार्म जमा कराकर उन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाया है। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह का प्रयास है कि शासन की हर योजना का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।
श्रीमती सरोज सिंह ने ग्वारी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां सामुदायिक भवन बन जाएगा तो लोगों को सामाजिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन में आप शादी विवाह के कार्यक्रम भी कर सकेंगे और घराती व बारातियों के ठहरने की व्यवस्था हो जाएगी। इसके बनने से आपको पंडाल पर करने वाले खर्च से राहत मिलेगी।
कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सरपंच मंजू यादव, जनपद सदस्य प्रियंका, प्रदीप यादव, पंचायत अध्यक्ष रामसेवक साहू, हरि परिहार, गजराज सिंह राजपूत, प्रदीप देवलिया, अवधेश तिवारी, कल्पना परिहार, राघवेन्द्र साहू, डेलन अहिरवार, ग्यारसे अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, देवीसिंह यादव, विश्राम राय, महेश पटेल, वीरेन्द्र यादव, राजेश यादव सहित सरपंच, सचिव व आमजन मौजूद रहे।