सागर

जल गंगा संवर्धन अभियान 2024 आठ वार्डाे के कुओं की जन सहयोग से की गई सफाई


सागर, 10 जून 2024
शासन के आदेशानुसार पूरे प्रदेश के साथ नगर निगम क्षेत्र में 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जन भागीदारी  से प्राचीन जल संरचनाओं जैसे कुआं, बावडियो की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज डॉ हरिसिंह गौर वार्ड ,कृष्णगंज वार्ड, भगवानगंज वार्ड, शास्त्री वार्ड, मोती नगर वार्ड ,गांधी चौक वार्ड ,सूबेदार वार्ड और काकागंज वार्ड के चिन्हित कुओं और बावड़ियों की वार्ड दरोगा , जोन प्रभारी और संबंधित वार्ड के इंजीनियर द्वारा जन भागीदारी से सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कुएं में जमा कचरा और मलवे को टोकरियों के माध्यम से बाहर निकालकर उनकी सफाई की गई , शेष वाडो में भी क्रमानुसार सफाई कराई जायेगी।
अभियान के संबंध में निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील की है कि कुआं, बावडिया हमारे प्राचीनकालीन जलस्त्रोत है जिनके जल का उपयोग प्यास बुझाने के साथ कृषि कार्य तथा अन्य कार्यों में किया जाता था, लेकिन वर्तमान समय में जल के अन्य साधन उपलब्ध हो जाने के कारण हमने इनको अनुउपयोगी बना दिया जबकि यह आज भी साफ रहे तो  इनके पानी का उपयोग हम कर सकते हैं ,इसलिए नागरिक  कुओं, बावड़ियों और अन्य जल संरचनाओं को गंदा ना करें और इनके जल को साफ सुथरा रखने में अपना योगदान दें ताकि यह हमारी प्राचीन धरोहर आने वाली पीढ़ी को इस देश की प्राचीनतम संस्कृति के उदाहरण के रूप में मौजूद रहे।
मंगलवार को पुनः आठ वार्डाे में की जाएगी सफाई 11 जून को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर के इंदिरा नगर वार्ड, शनिचरी वार्ड, विट्ठल नगर वार्ड, संतकंवरराम वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड, नरयावली नाका वार्ड ,चकराघाट वार्ड, और पंतनगर वार्ड में चिन्हित कुआ, बावड़ियों की जनसहभागिता से सफाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button