सागर // सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् गुरूवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार तिली क्षेत्र मेगासिटी कालोनी के पास स्थित नितिन विष्वकर्मा की डेयरी के 42 जानवरों को शहर से बाहर राजघाट रोड ग्राम सलैया नगर निगम के वाहन द्वारा षिफ्ट किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने डेयरी विस्थापन कार्यवाही में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जिन-जिन वार्डो में डेयरी शेष रह गई है, उनको शीघ्र शहर से बाहर करने की कार्यवाही तेजी से करें तथा जिन डेयरी संचालकों द्वारा डेयरी विस्थापन योजना के तहत् ग्राम रतौना हफसिली में आवंटित प्लाट पर अभी तक अपनी डेयरियॉं षिफ्ट नहीं की है उनसें चर्चा कर डेयरी विस्थापन की कार्यवाही पूर्ण करायें। उन्होने निर्देष दिये है कि जिन-जिन वार्डो की शहर से बाहर डेयरियॉं षिफ्ट हो चुकी है, उन वार्डो में निरीक्षण करें तथा पुनः जानवरों को वापिस लाने वाले डेयरी संचालकों की जानकारी प्रस्तुत करें। डेयरी विस्थापन की कार्यवाही के दौरान पुलिस बल को साथ में रखें तथा कार्यवाही में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करें।