सागर, 25 अप्रैल 2023
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज बहेरिया में चल रही कथा स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री आर्य ने आयोजन समिति को जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बताए अनुसार संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 26 एवं 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विशेष कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने कथा स्थल पर पहुंचकर बागेश्वर धाम कथा आयोजन समिति से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की एवं उनको पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारियों ने संपूर्ण कथा परिसर का निरीक्षण किया।
जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में आयोजन समिति से कहा गया कि पूर्व में दिए गए निर्देशो एवं सूचना के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं आयोजन समिति सुनिश्चित करें।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर और अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने आयोजन समिति से कहा कि सभी बिंदुओं पर लिखित में दो से तीन बार सूचना दी जा चुकी है, किंतु अब तक व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं की जा सकी हैं। समिति तत्काल आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम कथा स्थल पर विद्युत व्यवस्था में जो कमियां हैं, उनको तत्काल पूर्ण करें। कथा स्थल पर लगे सीलिंग पंखे को कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अपनी मौजूदगी में ठीक करवाया।
बैठक में निर्देश दिए गए कि 26 एवं 27 अप्रैल को दिव्य दरबार एवं दिव्य दर्शन का कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसमें कथा स्थल पर अत्यधिक श्रद्धालु एकत्र होंगे। समिति द्वारा उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।
आयोजन समिति को निर्देशित किया गया कि भोजनशाला एक ही है। एक और बनाएं, जिससे कि भीड़ एकत्र न हो और आगन्तुक श्रध्दालु आराम से भोजन प्रसादी प्राप्त कर सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त कुंओं पर आवश्यक फेंसिंग तत्काल की जाए। पंपिंग स्टेशन जहां से टैंकर का पानी लिया जा रहा है, वहां पक्का फर्श बनाएं, जिससे कि कीचड़ न हो। आयोजन समिति को निर्देशित किया गया कि आयोजन समिति में लगे वाहनों की सूची प्रशासन को दें, जिससे कि उनका कथा स्थल पर आसानी से आवागमन हो सके। साथ में आयोजन समिति द्वारा जो पास जारी किए गए हैं, उनकी सूची एवं आयोजन समिति के सदस्यों की सूची तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर आयोजन समिति के श्री भूपेंद्र सिंह बहेरिया, श्री संदीप दुबे, श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री नितिन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, श्री दुर्गेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे, सुश्री सोनम पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, थाना प्रभारी श्री दिव्यप्रकाश त्रिपाठी, पीडब्ल्यूडी, एमपीईवी के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।