जिले की लाड़ली प्रशासनिक अधिकारियों ने लाड़ली बहना रथ को किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सागर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के फार्म लेने का अभियान आज से पूरे सागर जिले में प्रारंभ हुआ। जिले की प्रशासनिक लाड़ली महिला अधिकारियों ने लाड़ली बहना योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए शासन के निर्देश पर लाड़ली बहना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर लाड़ली बहना रथ को सागर नगर निगम क्षेत्र के लिए रवाना किया गया जो कि नगर निगम के 48 वार्डों सहित मकरोनिया एवं कैंट एरिया में लाड़ली बहना योजना का प्रचार प्रसार करेगा।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि यह लाड़ली बहना रथ लगातार सागर जिले के 11 विकासखंडों में समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में जाकर योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह रथ लगातार 30 अप्रैल तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा।