
सागर / उद्यानिकी के क्षेत्र मे कार्य करने वाले कृषको को विभिन्न प्रकार की उन्नत तकनीक से परिचित कराने हेतु सागर जिले के 8 कृषको एवं 2 ग्राउविअ को महाराष्ट्र के पूना स्थित संस्थानो में प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु उप संचालक उद्यान सागर श्री महेन्द्र मोहन भटट्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विभाग के वरिष्ट उद्यान विकास अधिकारी श्री रविन्द्र देव चौबे, मो रियाज देवरी से उपास्थित रहे। यह दल 30 अप्रैल तक भ्रमण पर रहेगा। दल में श्री अश्विनी मोडे एवं श्री अशोक कुमार मलारया ग्राउविअ को भी साथ में भेजा गया हैं।