सागर

दयानन्द वार्ड और तिलकगंज वार्ड की विकास यात्रा उत्साह के साथ हुई सम्पन्न

शहर के यातायात सुधार में डेरी विस्थापन,ट्रांसपोर्टनगर, पेरीफेरी बस स्टैंड जैसी परियोजनाएं मील का पत्थर बनेंगी:-  सांसद श्री राजबहादुर

सागर/ माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा जो विकास कार्य तथा जनता के कल्याण और उनके जीवन स्तर में परिवर्तन करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं उनको आम जनता तक पहुंचाने और योजनाओं के लाभ से वंचित नागरिकों को लाभ उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्या और सुझावों को लेकर , कार्यवाही कर उनका निराकरण करने को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मध्य प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जा रही हैं।
यह बात सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने महार्शि दयानंद वार्ड और तिलक गंज वार्ड की विकास यात्रा के शुभारंभ मौके पर कही।
विकास यात्रा में नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन,  महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला संबंधित वार्ड पार्षद श्रीमती सविता जिनेश साहू ,श्री शैलेश केसरवानी सहित जनप्रतिनिधि गण और नागरिक गण उपस्थित थे।
आगे सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि जिस नागरिक के पास मकान बनाने भूमि नहीं है तो उसे भूमि का पट्टा देने के लिए भी सर्वे चल रहा है नगर के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम डेरियों का विस्थापन और ट्रांसपोर्ट नगर जिसके सम्बंध में उन्होंने कहा कि 1 महीने के भीतर डेरियों को सागर के बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे शहर में गंदगी और जानवरों के कारण बाधित होने वाले यातायात की समस्या से नागरिकों को मुक्ति मिलेगी वही ट्रांसपोर्ट नगर भी बनकर तैयार हो गया है जिसमें शिग्र ही भारी वाहन अब वही खड़े होंगे इस ट्रांसपोर्ट नगर में मैकेनिकों को भी जगह दी जाएगी इससे भी शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी लेकिन उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह शहर में चल रहे विकास कार्यों में अपनी जन भागीदारी निभाते हुए उनकी मॉनिटरिंग करें ताकि कार्य गुणवत्ता से हो।
नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन कहा कि इतनी सड़के और विकास कार्य पहले कभी नहीं हुए जितने 2003 के बाद हुए हैं और सागर में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना करके विकास कार्य की शुरुआत की थी जो अब तक जारी है उसी का नतीजा है कि उनके द्वारा देश की 100 स्मार्ट सिटी में सागर को भी शामिल कराकर इसके विकास को और गति दी और सागर में आधुनिक स्टेडियम का निर्माण हो चुका है। एलिवेटेड कॉरिडोर अप्रैल तक पूरा हो जाएगा खेल परिसर में इस्टेटफ मैदान  तैयार हो चुका है इस प्रकार यह काल खंड विकास कार्यों का स्वर्णिम काल है इसी प्रकार सीवर योजना का कार्य भी 95 प्रतिषत पूर्ण हो चुका है और उसके पूर्ण होने पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी को सीधे पाईपों के माध्यम से शहर के बाहर प्लांट भेज दिया जाएगा लच्छू  चैराहा से आलम मिठिया तक एवं डिंपल पेट्रोल पंप से तिलकगंज वार्ड होते हुए लच्छु चैराहा तक की रोड के निर्माण हेतु उन्होंने शीघ्र भूमि पूजन करने का आश्वासन दिया।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि पहले मध्यप्रदेश राज्य को 2003 के पहले बीमारु राज्य कहा जाता था लेकिन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में समग्र विकास किया और मध्यप्रदेश आज विकासशील राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अंत्योदय सोच का नतीजा है कि जो विकास कार्य किए जा रहे हैं उनका लेखा-जोखा लेकर जनता के द्वार तक जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हर वार्ड में 35 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन का निर्माण किया जा रहा है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपने मांगलिक कार्य सम्मान के साथ कर सके और उनके जेब पर भी बोझ ना पड़े इन मंगल भवनो का 3 महीनों में निर्माण कार्य पूर्ण कर इन का लोकार्पण किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के विशेष सहयोग से सागर में विकास कार्यों को कराने में धन की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है इसलिए नगर की सड़कों और नालियों के निर्माण हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 7 करोड़ 70 लाख की राशि का कायाकल्प अभियान के तहत दी गई है
विकास यात्रा का समापन तिलकगंज वार्ड में होटल राम सरोज पैलेस में किया गया जहां पार्षद श्री शैलेश केशरवानी द्वारा यात्रा में शामिल समस्त अतिथियों सहित निगम आयुक्त का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया और कहा कि पूर्व वर्षों में इस वार्ड की चिंता ना करने के कारण यह वार्ड विकास की दौड़ में पीछे रह गया है इस संबंध में विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने आश्वस्त किया कि वार्ड के विकास में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, इसकी चिंता ना करें और जो संभव होगा वह वार्ड विकास के लिए किया जाएगा, इस मौके पर विधायक श्री शैलेंद्र ने आश्वासन दिया कि आगामी 1 वर्ष में जो राशि मिलेगी उसमें से 2500000 की राशि तिलक गंज वार्ड विकास को देंगे जो यह उनकी पूर्व घोषणा है।
महापोर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने वार्ड में रोड ओर नाली निर्माण कार्य कराने का यथा संभव आस्वस्थ्य किया।
एक करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गयाः-  विकास यात्रा के दौरान दयानंद वार्ड में 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन एवं 12 लाख की लागत से नवीन स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र हेतु भूमि पूजन किया गया तथा तिलक गंज वार्ड में 39 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड एवं नाली निर्माण 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन एवं 12 लाख की लागत से बनने वाले नवीन स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र हेतु भूमि पूजन किया गया।
साथ ही संबल योजना के 8 स्वरोजगार योजना के 6 हितग्राहियों सहित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 45 हितग्राहियों को पेंशन का हितलाभ 14 हितग्राहियों को राशन पर्ची का हितलाभ 7 हितग्राहियों  को आवास योजना के अंतर्गत हितलाभ प्रदान किया गया इसके अलावा 34 हितग्राहियों को पीएम स्वानिधि ,तीन बैंक लिंकेज और 4 हितग्राहियों को म्ैज् प्लेसमेंट का हितलाभ वितरित किया गयास अंतर्गत।
विकास यात्रा के दौरान तिलकगंज वार्ड में विकास यात्रा के दौरान वार्ड की महिलाओं द्वारा सागर सांसद श्री राजबहादुरसिंह, नगर विधायक श्री षैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, वार्ड पार्शद श्री षैलेश केषरवानी की आरती उतारकर स्वागत किया ।
विकास यात्रा में यात्रा के प्रभारी श्री राम कुमार साहू पूर्व पार्षद श्री जिनेश साहू, पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ,पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर श्री मनोज चैरसिया ,श्री हेमंत यादव ,श्री गोलू कोरी, मंडल अध्यक्ष श्री मनीष चैबे ,श्री विक्रम सोनी ,श्री रितेश मिश्रा सहित, श्री डब्बू साहू श्री निकेश गुप्ता ,अर्पित पांडे ,जय श्री चढ़ार, सोमेश सोनी ,अनिल नैनधरा गब्बरअजवानी सहित हजारों की संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button