सागर // माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जुलाई को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत सुपर कॉरिडोर ग्राउंड इंदौर मे आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख से अधिक लाडली बहनों के खातो में सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की दूसरी मासिक किस्त का अंतरण किया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहना सेना की बहनों को लाइव प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से शपथ दिलाई गई और बहनों से संवाद किया।
इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरे प्रदेश के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र के वार्डाे के साथ महाकवि पद्माकर सभागार में सांसद श्री राजबहादुर सिंह ,विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ,जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी , पार्षद श्री विनोद तिवारी ,श्री धर्मेंद्र खटीक ,सुश्री मेघा दुबे, सूरज घोसी ,नरेश धानक, रोमा हंसानी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को अब अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पैसे के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, बल्कि वह इस राशि सेअपने बच्चों की पढ़ाई के लिए और घर की, अन्य जरूरतों को पूरा करने में कर रही है।
विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओं के सम्मान और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए लाडली बहना योजना प्रारंभ की है ,इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की थी जो महिलाओं के अनुपात बढ़ाने में काफी सहायक सिद्ध हुई है जिसकी प्रशंसा यूएन ने भी की थी।
उन्होंने लाडली बहना सेना की सदस्यों को शपथ शपथ दिलाकर उन्हें इसके अनुसार समाज हित और नशा मुक्ति पर्यावरण सुरक्षा जैसे कार्य करने का अनुरोध किया ।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना के तहत बहनों को मुख्यमंत्री द्वारा दूसरी किस्त बहनों के खातों में भेजने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई है वह सराहनीय है आगे उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय महिलाओं और बच्चियों के प्रति संवेदनशील है इसलिए महिलाओं के सम्मान और उनके आर्थिक उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ बहनों और बेटियों को प्राप्त हो रहा है ।
जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई है इसी प्रकार लाडली बहना सेना का गठन होने से गांव और शहरों में नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण काम महिलाओं द्वारा किए जाएंगे ।
वार्डों में भी देखा गया मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण—नगर निगम, आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार वादों में भी वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाडली बहन और है माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और खातों में राशि आने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया।
लाडली बहनों ने बनाई सुंदर रंगोली– पद्माकर सभागार में लाडली बहनों ने सुंदर रंगोली सजाई और मुख्यमंत्री जी द्वारा उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की राशि भेजने पर खुशी व्यक्त की।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर