
सागर/ नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे की शपथ के साथ शासन के आदेशानुसार तथा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार मेरी माटी -मेरा देश अभियान के तहत 12 सितंबर से 27 सितंबर तक नगर के समस्त वाड़ों में निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा सातवे दिन चंद्रशेखर वार्ड पहुंची जहां वार्ड पार्षद सुश्री मेघा दुबे ने बड़ी संख्या में महिलाओं और नागरिकों के साथ यात्रा की अगवानी की और हाथ में अमृत कलश लेकर मिट्टी और चावल का संग्रह कराया और नागरिकों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर सुश्री मेघा दुबे ने वार्ड वासियों से कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के उन वीर बलिदानियो और सेनानियों को जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राण निछावर कर दिए उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें पूरे देश से 7500 अमृत कलशो के माध्यम से मिट्टी दिल्ली पहुंचेगी जहां नेशनल वार मेमोरियल ( राष्ट्रीय समर स्मारक )के पास बन रही अमृत वाटिका में इसका उपयोग किया जाएगा
उसके पश्चात यात्रा वल्लभनगर वार्ड पहुंची जहा बडी माता मंदिर के सामने वार्ड पार्षद श्रीमती रश्मि नरेश धानक ने महिलाओ और नागरिकों के साथ पच प्रण की शपथ ली और मिट्टी चावल का एकत्रीकरण कराया , तत्पश्चात यात्रा इतवारी वार्ड से होती हुई गांधी चौक वार्ड पहुंची जहां वार्ड पार्षद श्रीमती पूजा सोनी ने महिलाओं के साथ मिट्टी का एकत्रीकरण कराया और अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए पचप्रण की शपथ ली ।
इस अवसर पर यात्रा के नोडल अधिकारी विजय दुबे, सहायक नोडल अधिकारी बृजेश तिवारी, संबंधित वार्ड की उपयत्री सृष्टि चौबे, सहित वार्ड के नागरिक और कर संग्राहक उपस्थित थे ।