‘नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर अवॉर्ड
ऑस्कर 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में 15 गाने शामिल थे। ‘नाटू नाटू’ के ऑस्कर जीतने के बाद दुनियाभर से ‘आरआरआर’ की टीम को बधाईयां मिल रही है।
‘आरआरआर’ का गाना ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर समारोह में छाया हुआ है। विदेशियों ने इस गाने पर स्टेज पर परफर्म किया है। आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ की परफॉर्मेंस को ऑस्कर अवॉर्ड्स में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। वहीं दीपिका पादुकोण बतौर प्रिजेंटर स्टेज पर नजर आईं।
ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर झूम उठे।
‘नाटू नाटू’ गाने को एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है। गाने को चंद्रबोस ने लिखा है। इस गाने को जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया है। गाने के शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के सामने की गई है।