भोपालमध्य प्रदेशसागर
नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड
सागर । नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी दषरथ आदिवासी को विषेष न्यायाधीष (पॉक्सो एक्ट)/े प्रथम अपर -सत्र न्यायाधीष, बीना जिला-सागर श्रीमान निर्मल मंडोरिया की अदालत ने दोषी करार देते हुये पॉक्सो एक्ट की धारा-3 सहपठित धारा-4(2) के तहत 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। माननीय न्यायालय द्वारा बालिका के पुर्नवास के लिये क्षतिपूर्ति हेतु युक्तियुक्त प्रतिकर 1,00,000/-(एक लाख रूपये मात्र) दिलाये जाने का आदेष पारित किया गयामामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्यामसुंदर गुप्ता ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ता/पीड़िता की मां ने थाना भानगढ़ में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 30.11.2019 को वह उसकी लड़की के यहां मिलने गई थी, तब दिनांक 01.12.2019 को सुबह 06ः00 बजे पड़ोसी ने फोन पर बताया कि, दिनांक 30.11.2019 की रात्रि 9-10 बजे पीड़िता घर से कहीं चली गई है, जो वापस नहीं आई। फरियादी उसकी लड़की के यहां से घर आकर उसने मोहल्ले व रिश्तेदारी में पीड़िता की तलाश की, जिसका कोई पता नहीं चला। तलाश करने पर अभियुक्त दशरथ आदिवासी भी दिनांक 01.12.2019 के प्रातः से उसके घर पर नहीं है। उसे संदहे है कि, अभियुक्त दशरथ आदिवासी उसकी पुत्री /पीड़िता को बहला-फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-भानगढ़ द्वारा भादवि की धारा- 363, 366,376(2)(एन), 376(3) व पॉक्सो एक्ट की धारा- 5ए/6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजो ंको प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विषेष न्यायाधीष (पॉक्सों एक्ट)/प्रथम अपर-सत्र न्यायाधष, बीना जिला-सागर श्रीमान निर्मल मंडोरिया की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित कियाहै।